प्रथम मतदान पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रथम मतदान पदाधिकारी (पी-1) को पॉलिटेक्निक कॉलेज पाथरचापड़ा में प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 9:04 PM

जामताड़ा. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रथम मतदान पदाधिकारी (पी-1) को पॉलिटेक्निक कॉलेज पाथरचापड़ा में प्रशिक्षण दिया गया. कहा गया चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शिता से संपन्न कराने में मतदान पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. पीपीटी के माध्यम से सभी को चुनाव से जुड़े कार्यों एवं उनके दायित्वों से अवगत कराया गया. डीडीसी निरंजन कुमार ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. सभी कर्मियों को निर्वाचन के कर्तव्यों को गंभीरता के साथ समझने व भारत निर्वाचन आयोग से जारी अनुदेश को गंभीरतापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रशिक्षण ध्यानपूर्वक लें. कहा कि आप आयोग के नियंत्रण में काम कर रहे हैं. वहीं मुख्य प्रशिक्षक एसएम इमाम ने बताया कि चुनाव कार्य के सभी बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. कर्मियों के शंका का समाधान भी किया गया. मौके पर डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति, मास्टर ट्रेनर हरि प्रसाद राम, दुर्गेश कुमार, राजीव कुमार, अशोक चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version