विद्यार्थियों में भाषा की समझ बढ़ाने के लिए दी गयी ट्रेनिंग

जेबीसी प्लस टू विद्यालय में भाषा प्रयोगशाला पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 7:45 PM

जामताड़ा. जेबीसी प्लस टू विद्यालय में भाषा प्रयोगशाला पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक अंतरिक्ष गोस्वामी ने अंग्रेजी व संस्कृत विषय के कुल 27 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण में उत्कृष्ट विद्यालय जेबीसी प्लस टू विद्यालय, गर्ल्स हाइस्कूल व कस्तूर गांधी गांधी विद्यालय के अलावा प्रखंडस्तरीय आदर्श विद्यालय के शिक्षकों को विद्यार्थियों में भाषा की समझ, उच्चारण तथा प्रस्तुतीकरण के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. मौके पर एबीमाइइल टुडू, मनोज कुमार सिंह, उमेश चंद्र मिश्रा, वर्षा कुमारी, जीवन झा, चंडी चरण दे आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version