जामताड़ा कोर्ट. न्यायिक प्रणाली में स्वच्छ और साफ स्थलीय जांच कर बगैर किसी आपत्ति के न्यायालय मेंं रिपोर्ट पेश करना पीलिडर कमिश्नर का काम होता है. उक्त बातें शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में नव चयनित पीलिडर कमिश्नर को प्रशिक्षण के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण ने कही. उन्होंने कहा कि न्यायालय की ओर से आपको जो भी काम सौंपा जायेगा. उसे बहुत ही बारीकी से समझ बूझकर करना है. काम के दौरान समस्याएं आएंगीं, उससे घबराना नहीं है, बल्कि अपने बुद्धि और विवेक का प्रयोग कर कार्य करना है. मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार ने बताया कि आपके समक्ष ज्यादातर जमीनी विवाद के मामले आएंगे, जिसकी स्थल जांच के लिए न्यायालय की ओर से आपको भेजा जाएगा. मौके पर वरीय अधिवक्ता सौमित्र सरकार ने दंड प्रक्रिया संहिता के नियम और कानून बताया. मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विश्वनाथ उरांव, न्यायिक दंडाधिकारी अमित अल्डा, अधिवक्ता अनिसुर रहमान, मोहम्मद सुफियान, विजय कुमार रजक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है