पोलिंग पार्टी डिस्पैच करने वाले कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

लोकसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए पोलिंग पार्टी डिस्पैच करने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 7:07 PM

जामताड़ा. लोकसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए पोलिंग पार्टी डिस्पैच करने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में कर्मियों को बताया गया कि मतदान कराने के लिए बूथों पर जाने वाले पोलिंग पार्टियों को ही बूथ पत्र सहित अन्य मतदान सामग्री इवीएम, वीवीपैट हस्तगत कराना है. यह प्रशिक्षण जिला भू अर्जन पदाधिकारी कन्हैया कुमार, डीएसओ कीर्तिबाला लकड़ा, एलआरडीसी ओम प्रकाश मंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेटा ने प्रदान किया. वहीं प्रशिक्षण कोषांग के मुख्य प्रशिक्षक सैयद इमाम ने बताया कि सामग्री जिस बूथ के लिए निर्धारित है उसी बूथ के पोलिंग पार्टी को दिया जाना है. अन्यथा मतदान बाधित हो जायेगा. इवीएम-वीवीपैट भी जिस बूथ के लिए निर्धारित उसी को हस्तगत कराया जायेगा. रिजर्व पार्टी तथा मतदान कर्मियों को ब्लॉक में रखा जायेगा. आवश्यकता पड़ने पर तुरंत बूथ में भेजा जायेगा. बताया गया कि मतदान की प्रक्रिया धीमी पड़ने पर रिजर्व कर्मियों को संबंधित बूथ में लगाया जा सकता है. मौके पर प्रशिक्षक अशोक कुमार चौधरी, राजीव, दुर्गेश कुमार दुबे, हरि प्रसाद राम, प्रमोद, रंजीत, जितेंद्र, राजेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version