बूथों पर महिलाकर्मियों के कार्य का दिया गया प्रशिक्षण
पॉलिटेक्निक कॉलेज पाथरचपड़ा में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
फोटो – 01 प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक व अन्य जामताड़ा. लोकसभा आम निर्वाचन के निमित्त महिला बूथ का निर्धारण किया गया है. इसमें लगने वाली महिलाकर्मियों को शुक्रवार को पालिटेक्निक काॅलेज पाथरचपड़ा में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें कुल 90 महिलाकर्मी शामिल हुईं. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ओमप्रकाश मंडल ने बताया कि निष्पक्ष, स्वतंत्र और गोपनीय मतदान कराना हम सभी लोगों की जवाबदेही है. आप सभी प्रशिक्षण पूरी गंभीरता से प्राप्त करें. वहीं मुख्य मास्टर ट्रेनर सैयद मो इमाम ने बताया कि दो फैक्टर को ध्यान में रखते हुए अपना काम करेंगीं. इवीएम और वीवी पैट का संचालन और मतदान के पश्चात विभिन्न प्रकार के प्रपत्र को भरने का काम प्रशिक्षण में सीख लें. ताकि वास्तविक मतदान में कोई कठिनाई न हो. क्यों कि भीड़ बढ़ जाने पर आपकी त्रुटि गंभीर संकट पैदा कर सकती हैं. वहीं पीठासीन अधिकारी, पोलिंग पदाधिकारी-एक, दो व तीन को अलग अलग कार्यों को विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर मास्टर ट्रेनर अशोक चौधरी, दुर्गेश कुमार दुबे, हरि प्रसाद राम, राजेश कुमार, रोहित, निरंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है