एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन पर इनपुट डीलरों का प्रशिक्षण शुरू
बेना स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार से एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन पर इनपुट डीलरों के लिए 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का प्रशिक्षण शुरू हुआ.
जामताड़ा. बेना स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार से एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन पर इनपुट डीलरों के लिए 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का प्रशिक्षण शुरू हुआ. इसका शुभारंभ वरीय कृषि वैज्ञानिक संजीव कुमार, डीएओ लव कुमार, प्रमोद कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया. कृषि वैज्ञानिक संजीव कुमार ने बताया कि खाद और बीज बेचने के लिए यह प्रशिक्षण जरूरी है. आपलोगों को 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें विभिन्न आयाम रोज बताए जायेंगे. इसमें मिट्टी की जांच, खाद के लाभ व हानि की जानकारी, दवा के उपयोग के बारे भी बताया जायेगा. इसके अलावा कृषि यंत्रों की भी जानकारी दी जायेगी. यहां से बेहतर तरीके से प्रशिक्षण लेकर आगे आप बीज, दवा, खाद बेच सकते हैं. अंतिम दिन सभी को प्रमाणपत्र दिया जाएगा. इसका प्रशिक्षण लेने के बाद कृषि से जुड़े व्यवसाय कर सकते हैं. पहले दिन मिट्टी जांच के बारे में बताया गया. मौके पर प्लांट प्रोडक्शन के गोपाल कृष्ण, नदियानंद घोष, राकेश कुमार मंडल, रामदास दयानंद, चंद्रकिशोर मरांडी, संतो कुमार सिंह, नीलेश झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है