मुखिया, पंचायत सचिव व वीएलइ का प्रशिक्षण शुरू

प्रखंड में पंचायत भवनों में बैठने वाले वीएलइ कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षणार्थियों को मनरेगा वेबसाइट के संचालन की जानकारी मुहैया कराई जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 9:08 PM

कुंडहित. प्रखंड में पंचायत भवनों में बैठने वाले वीएलइ कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षणार्थियों को मनरेगा वेबसाइट के संचालन की जानकारी मुहैया कराई जायेगी. शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ जमाले राजा ने किया. उन्होंने उपस्थित मुखिया, पंचायत सचिवों एवं वीएलइ कर्मियों को सही ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही. कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत अब पंचायत भवनों से ही मनरेगा के तमाम गतिविधियों का संचालन किया जायेगा, जो अब तक प्रखंड कार्यालय से संचालित हो रहा थे. प्रशिक्षक दिलीप बास्की और अजीत मुर्मू ने प्रतिभागियों को मनरेगा वेबसाइट पर जॉब कार्ड बनाने, जॉब कार्ड से आधार सीडिंग करने और अकाउंट अपडेट करने की जानकारी दी. प्रशिक्षण में कई मुखिया, वीएलइ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version