जामताड़ा. आयुष्मान भारत पहल के तहत माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण विद्यालय स्वास्थ्य आरोग्य दूत पबिया डायट में शुरू हुआ. इसका शुभारंभ एडीपीओ मनोज कुमार, डायट के प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह, संकाय सदस्य सुबोध कुमार, प्रोग्राम मैनेजर उज्ज्वल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. एडीपीओ ने कहा कि प्रशिक्षण के सभी 16 माड्यूल पर बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने की आवश्यकता है, ताकि विद्यालय स्तर पर इसे लागू किया जा सके. संस्थान प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड के परिप्रेक्ष्य में बाल विवाह, मानव तस्करी, दहेज प्रथा, सड़क सुरक्षा, यह महत्वपूर्ण मॉड्यूल है, जिसमें बच्चों एवं अभिभावकों को जागरूक करने की आवश्यकता है. प्रशिक्षण में जिले के 75 विद्यालयों से करीब 150 अध्यापक-अध्यापिकाएं शामिल हुए. प्रशिक्षण 50-50 के बैच में तीन बैच में दिया जा रहा है. मौके पर जिला साधनसेवी राखी धार, आरती सिंह, सुष्मिता दे, मुकेश कुमार शर्मा, परमानंद मरांडी, समीर कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है