डायट में टीएलएम शिक्षण अधिगमन सामग्री का प्रशिक्षण शुरू
पबिया डायट में शिक्षण अधिगम सामग्री, टीएलएम निर्माण पर बुधवार से चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ.
जामताड़ा. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, जामताड़ा के तत्वावधान में पबिया डायट में बुधवार को शिक्षण अधिगम सामग्री, टीएलएम निर्माण का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. इसका शुभारंभ डीइओ डाॅ गोपाल कृष्ण झा, डॉ दिलीप कुमार सिंह, एपीओ उज्ज्वल कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षण का उद्देश्य बुनियादी शिक्षा और साक्षरता को उन्नत बनाना है. प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंडों से कक्षा एक से पांच तक के सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया. नोडल शिक्षक कृष्णा नंद, प्रशिक्षक दिनेश करमाली और रवीश कुमार ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा ने कहा कि टीएलएम शिक्षण कार्य में संकेतक की भूमिका निभाता है. हमारे संवाद का मौन शारीरिक मुद्रा मानव व्यवहार का टीएलएम है. शिक्षण में सामग्रियों से टीएलएम निर्माण विषय वस्तु की सही समझ के लिए अतिआवश्यक है. मौके पर एपीओ उज्ज्वल कुमार मिश्र, डायट प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह, तैयब अंसारी, भानुप्रिया दत्त आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है