पबिया डायट में पोषण वाटिका निर्माण पर प्रशिक्षण शुरू

डायट पबिया में आदर्श पोषण वाटिका निर्माण एवं प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 9:12 PM
an image

जामताड़ा. जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट पबिया में आदर्श पोषण वाटिका निर्माण एवं प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू हुआ. इसमें नारायणपुर एवं करमाटांड़ प्रखंड के मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया. शिक्षकों को कृषि एवं बागवानी आधारित पोषण वाटिका सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट की जानकारी दी गयी. डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालयों में पोषण वाटिका एवं इको क्लब का गठन किया जाना है. साथ ही प्रत्येक विद्यालयों में प्रोजेक्ट इंपैक्ट लागू किया जाना है. बताया विद्यालय पोषण वाटिका को लेकर प्रशिक्षक रामविनय सिंह एवं हरदेव यादव ने नेचुरल फार्मिंग किचन गार्डन, आदर्श पोषण वाटिका के सभी मॉडलों के बारे में जानकारी दी. उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के बीजों का बीजारोपण भी किया गया. मौके पर शिक्षक श्याम कुमार सिंह, आशीष कुमार, अनिल कुमार झा, लोकनाथ दास, शरत चंद्र गोस्वामी, शिव शंकर सोरेन आदि थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version