जामताड़ा. शहर से सटे पाकडीह में 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है. इससे लगभग 200 से अधिक परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. लोगों की शिकायत है कि ट्रांसफॉर्मर को अभी तक मरम्मत नहीं किया गया है. बिजली के बिना जहां लोग गर्मी से बेहाल हैं वहीं पानी और मोबाइल चार्ज के लिए परेशान हैं. ग्रामीण जियाउल खान, अनवर अंसारी, मुख्तार आलम, फिरोज अंसारी आदि ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रांसफॉर्मर अचानक खराब हो गया. इसके चलते पूरे इलाके में अंधेरा छा गया है. स्थानीय लोगों ने चंदा इकट्ठा कर मरम्मत के लिए मिस्त्री को लगाया गया है, लेकिन बिजली विभाग सुध तक लेने नहीं पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है