21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़गोड़ा में ट्रांसफॉर्मर खराब, ग्रामीण परेशान

नगरी पंचायत के आदिवासी बहुल पहाड़गोड़ा के ग्रामीण पिछले कई महीनों से बिजली की संकट झेल रहे हैं.

कुंडहित. एक ओर बिजली विभाग 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करता है, तो दूसरी ओर कुंडहित प्रखंड मुख्यालय से सटे नगरी पंचायत के आदिवासी बहुल पहाड़गोड़ा के ग्रामीण पिछले कई महीनों से बिजली की संकट झेल रहे हैं. जानकारी के अनुसार पहाड़गोड़ा गांव में लगा ट्रांसफॉर्मर खराब हो चुका है, जिस वजह से बिजली रहने के बावजूद बिजली ग्रामीणों के लिए किसी काम की नहीं रह गयी है. ट्रांसफॉर्मर खराब होने के बाद आपूर्ति बंद तो नहीं हुई है, लेकिन अत्यंत लो वोल्टेज में आपूर्ति होती है. ट्रांसफार्मर के खराब होने की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को भी है. बावजूद इस समस्या निदान के लिए आज तक कोई पहल नहीं की गयी है. पहाड़गोड़ा गांव में 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है. भीषण गर्मी में बिजली की सुविधा नहीं मिलने के कारण पहाड़गोड़ा के लोगों का जीवन काफी मुश्किल हो चला है. गर्मी में लोग पंखा भी नहीं चला पा रहे हैं. ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगायी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. ग्रामीणों ने बिजली भाग से अविलंब ट्रांसफॉर्मर बदलने या ठीक करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें