बनखंजो गांव में ट्रांसफॉर्मर खराब, गर्मी से लोग परेशान

नवाडीह पंचायत अंतर्गत बनखंजो गांव में ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण से बिजली आपूर्ति बाधित है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 9:12 PM
an image

नारायणपुर. प्रखंड के नवाडीह पंचायत अंतर्गत बनखंजो गांव में ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण से बिजली आपूर्ति बाधित है. इस गांव के लोग पुनः ढिबरी की रोशनी से अंधेरा दूर करने को विवश हैं. विदित हो कि इस गांव में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के तहत कार्य पूर्ण किया गया था. अत्यधिक लोड या फिर बिजली की कड़क आदि से ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है. ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना बिजली विभाग के मिस्त्री को दी है, लेकिन ग्रामीणों की बात सुनने के लिए मिस्त्री को फुर्सत कहां है. ग्रामीण इमामुद्दीन, देवीलाल मरांडी, हेमलाल मुर्मू, सिराज अंसारी ने बताया कि हमलोगों की समस्या को कोई सुनने वाले नहीं है. ढिबरी की रोशनी से निकलने की इच्छा होती है. यदि कोई मसीहा आगे आकर बिजली विभाग से मिलकर ट्रांसफॉर्मर ठीक करवा दे तो हम सभी उनके इस कार्य को कभी नहीं भूलेंगे. ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर खराब होने कारण जहां एक ओर अंधेरे से सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर उमस भरी गर्मी से भी परेशान होना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version