Loading election data...

विश्व आदिवासी दिवस पर सेंट एंथोनी स्कूल में किया गया पौधरोपण

सेंट एंथोनी विद्यालय में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ डीडी भंडारी, निदेशक डॉ चंचल भंडारी, प्राचार्य अरूप कुमार यादव, उप प्राचार्य लारेब खान व विजन-इ सेक्रेटरी श्रीमती अपर्णा भंडारी ने भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी धरती आबा बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 7:46 PM

जामताड़ा. देश की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देने में आदिवासियों के प्रयासों को मान्यता देने के लिए सेंट एंथोनी विद्यालय में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ डीडी भंडारी, निदेशक डॉ चंचल भंडारी, प्राचार्य अरूप कुमार यादव, उप प्राचार्य लारेब खान व विजन-इ सेक्रेटरी श्रीमती अपर्णा भंडारी ने भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी धरती आबा बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. छात्र-छात्राओं ने जनजातीय जीवन और आदिवासी संस्कृति पर आधारित सामूहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं विद्यालय के नेय शाखा परिसर में विद्यालय प्रबंधन व छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण किया और पौधा संरक्षण का संकल्प लिया. मौके पर शिक्षक दीपक कुमार मंडल, उत्पल मंडल, सुजीत शाहा, दिशारी मुखर्जी, दीनबंधु सिंह, रतन कुमार मंडल, वरुण कुमार, तृषा दे, संजय कुमार माहतो, रिया माझी, सुलेखा कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version