पेड़ हमारे लिए ऑक्सीजन सिलिंडर का करता है काम : डीसी
विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्वत विहार पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. विश्व पर्यावरण दिवस पर वन प्रमंडल कार्यालय की ओर से बुधवार को साइकिल जागरुकता रैली व पर्वत विहार पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रातः में वन प्रमंडल कार्यालय से साइकिल रैली को रवाना किया गया. जो मत्स्य कार्यालय, पाकडीह, सुभाष चौक, टावर चौक, इंदिरा चौक, जामताड़ा कॉलेज, आंबेडकर चौक, जामताड़ा बाजार, दुमका रोड, रानी सती मंदिर होते हुए पर्वत विहार में संपन्न हुई. वहीं पर्वत विहार में डीसी कुमुद सहाय, डीएफओ बंकर अजिंक्य देवीदास ने पौधरोपण किया. डीसी ने कहा कि पर्यावरण दिवस हमें पेड़-पौधे प्रकृति के साथ मिलकर चलने का संदेश देता है. प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाकर उन्हें पेड़ बचाने का संकल्प लेना चाहिए. यह पेड़ हमारे लिए ऑक्सीजन सिहहगगलेंडर का काम करता है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की. वहीं डीएफओ ने कहा कि पर्यावरण पर लगातार खतरा बढ़ रहा है. इसे देखते हुए हम सभी को सचेत रहने की जरूरत है. हमें वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए साफ-सफाई के साथ-साथ पौधरोपण करने की भी जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है