जामताड़ा. जिला खेल विभाग की ओर से इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन एवं ताइक्वांडो खेल (वर्ष 2025-26 प्रतिभा चयन ) के तहत ट्रायल लिया गया. इसमें डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र ताइक्वांडो एवं खेलो इंडिया प्रशिक्षण केंद्र बैडमिंटन के लिए प्रतिभागियों का फिटनेस परीक्षण (मोटर एबिलिटी टेस्ट ) एवं स्कील स्पेसिफिक टेस्ट लिया गया. प्रशिक्षण केंद्र से 5 किमी के दायरे में रहने वाले लगभग 100 खिलाडियों ने अपना दमखम दिखाया और इस चयन प्रक्रिया में भाग लिया. जिला खेल समन्वयक सुशील कुमार ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रदर्शन के आधार पर निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. खेल कूद युवा कार्य विभाग की ओर से खेल सामग्री मुहैया कराया जायेगा. मौके पर जिला पर्यटन विशेषज्ञ सूरज गुप्ता, बैडमिंटन प्रशिक्षक बजरंगी प्रियरंजन, मो. इदरिश, विजय विश्वकर्मा, मीना पूजहर, मधुसूदन मंडल, राजकुमार, सुरेश बाउरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

