11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने किया नामांकन

भाजपा, टीएमसी व सीपीएम के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

मिहिजाम. पश्चिम बंगाल के हाई प्रोफाइल सीट कहे जाने वाला आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा, टीएमसी व सीपीएम के प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. इसी के साथ आसनसोल लोकसभा क्षेत्र का सियासी पारा भी तेज हो गया है. आसनसोल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रेलनगरी चित्तरंजन भी है. यहां से जितने वाले प्रत्याशी का प्रभाव भी रेलनगरी के श्रमिक संगठनों पर पड़ता है. इस लोकसभा के अंतर्गत पाण्डेश्वर, रानीगंज, जामुड़िया, आसनसोल दक्षिण, आसनसोल उतर, कुल्टी और बाराबनी इलाका शामिल है. आसनसोल लोकसभा क्षेत्र झारखंड की सीमा से सटा हुआ है. इसकी पहचान मुख्य तौर पर औद्योगिक इलाका की रही है. कोयला और लोहा आधारित उद्योग तथा राज्य के प्रमुख व्यवसायिक नगर की पहचान के कारण यहां विभिन्न प्रदेशों से लोग निवास करते हैं. मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जुलूस निकालकर अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. जुलूस में सैकड़ों की संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता व समर्थक रंग बिरंगे गुब्बारे, पार्टी के झंडे लेकर चल रहे थे. नामांकन प्रपत्र दाखिल करने के मौके पर राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक, बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय भी मौजूद रहे. वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलुवालिया तथा सीपीएम प्रत्याशी जहां आरा ने भी जिला मजिस्ट्रेट एस पोन्नबलम को नामांकन पत्र सौंपा. 2019 के चुनाव में भाजपा से बाबुल सुप्रीयो आसनसोल सीट से विजयी हुए थे. इसके द 2022 के उपचुनाव में टीएमएसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत दर्ज की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें