तृणमूल कांग्रेस ने मनाया 28वां स्थापना दिवस
तृणमूल कांग्रेस का 28वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर रूपनारायणपुर व सलानपुर में पार्टी की ओर से कई कार्यक्रम हुए.
मिहिजाम. तृणमूल कांग्रेस का 28वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर रूपनारायणपुर व सलानपुर में पार्टी की ओर से कई कार्यक्रम हुए. कार्यालयों में पार्टी के झंडे को फहराये गये. मौके पर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया. पार्टी की ओर से कालीपाथर मिशनरी ऑफ चैरिटी आश्रम में व पिठाक्यारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल और मिठाई वितरण किया गया. मौके पर रानू राय, अपर्णा राय, कैलाशपति मंडल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है