नाला. नाला-दुमका-आसनसोल मुख्य मार्ग पर दलाबड़ गांव के समीप तीखा मोड़ के पास संतुलन बिगड़ने से एक मालवाहक ट्रक पलाश के पेड़ से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि ट्रक ( बीआर 04जी ए 8122) दुमका से आसनसोल की ओर जा रही था एवं ट्रक में मकई लोड था. तीखा मोड़ होने के कारण रात्रि में ड्राइवर को सड़क समझ में नहीं आया, फलस्वरूप यह दुर्घटना हुई. नाला थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी है. ट्रक एवं माल की सुरक्षा के लिए चौकीदार कर दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है