जामताड़ा. हरचंडीह में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टुंडी की टीम ने जामताड़ा को 2-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री डॉ इरफान अंसारी के प्रतिनिधि अजहरूद्दीन पहुंचे. मौके पर उन्होनें दोनों टीमों को उनकी शानदार खेल भावना के लिए बधाई दी और सभी को यह संदेश दिया कि जीत और हार खेल का एक अभिन्न हिस्सा हैं. युवाओं से आग्रह किया कि वे खेल के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान केंद्रित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है