11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइओसीएल के पाइपलाइन से तेल चोरी मामले का दो अभियुक्त गिरफ्तार

आइओसीएल के पाइपलाइन से तेल चोरी मामले में नाला पुलिस ने छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

जामताड़ा. आइओसीएल के पाइपलाइन से तेल चोरी मामले में नाला पुलिस ने छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा एसपी एहतेशाम वकारिब ने पत्रकार वार्ता कर किया. बताया कि आइओसीएल के पाइपलाइन से तेल चोरी का मामला 58-2024 नाला थाने में दर्ज किया गया था, जिसमें पूर्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था. बाकी अन्य वांछित अभियुक्तों के तलाश में नाला थाने की पुलिस थी. इसी क्रम में मामले में संलिप्त यूपी जौनपुर के अरविंद यादव व पश्चिमी वर्धमान जिले के हरिपुर कोलियरी संतोषपल्ली के शेख नशिरूद्दीन को आसनसोल बॉर्डर इलाके से गिरफ्तार करने में सफल रहे. कहा कि गिरफ्तार अरविंद यादव तेल पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाला प्रमुख तकनीकी अभियुक्त है. अरविंद ने नाला, देवघर, आसनसोल, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्रों में पाइपलाइन से तेल चोरी करने के प्रमुख तकनीकी सहयोग प्रदान करता रहा है. पूर्व में भी यह पाइपलाइन से तेल चोरी करने के आरोप में बंगाल से गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. वर्तमान समय में यह फिर से जेल से निकलकर तेल चोरी करने के लिए बंगाल व नाला क्षेत्र में रैकी कर रहा था. इसी क्रम में नाला पुलिस अरविंद के एक सहयोगी शेख नशिरूद्दीन के साथ गिरफ्तार करने में सफल रहा. मौके पर डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे. छापेमारी टीम में नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, थाना प्रभारी प्रदीप राणा, एसआइ अमर सिंह, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार सिंह, मुन्ना मंडल, अरविंद कुमार, रवि शंकर दास, संतोष कुमार सिंह (तकनीकी शाखा जामताड़ा) आदि शामिल थे. ये सामान किये गये जब्त पाइप में लगने वाले वाल्व 2 इंच का 02 पीस, नट बोल्ट कुल 12 पीस, जीओ का एक कीपैड मोबाइल, 01 एंड्राइड मोबाइल, एक्सिस बैंक का 05 एटीएम कार्ड, यूनियन बैंक का 01 एटीएम कार्ड, एयरटेल का 04 सिम कार्ड, जियो का 03 सिम कार्ड बरामद हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें