सोने-चांदी के जेवरात ठगी मामले के दो आरोपित देवघर से गिरफ्तार

फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. फतेहपुर थाने में दर्ज कांड 01/25 के आरोपियों को देवघर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 9:09 PM

फतेहपुर. फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. फतेहपुर थाने में दर्ज कांड 01/25 के आरोपियों को देवघर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ठगी के सामान की भी बरामदगी हुई है. इंस्पेक्टर मो फारूक ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कांड 01/25 के अभियुक्त अविनाश शाह ने फतेहपुर निवासी टिंकू कुमार मोदी के नाबालिग पुत्र को बहला फुसलाकर सोना के जेवरात एवं चांदी के बर्तन की ठगी कर लिया था. इस संबंध में वादी टिंकू कुमार मोदी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था. इस कांड के अनुसंधान के क्रम में ठगी में संलिप्त दो आरोपी देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह (बसमत्ता) के अविनाश शाह व झौंसागढ़ी के धीरज कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने अपने सहयोगियों के साथ 27 दिसंबर 2024 को घटना की बात स्वीकार की है. ठगी के सामान की बरामद हुए हैं. इसमें सोने की अंगूठी दो पीस, सोना के गले का हार एक पीस, सोने का कान की बाली चार पीस (दो जोड़ा), चांदी का कटोरा दो पीस, चांदी का ग्लास दो पीस बरामद किया गया है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता, एसआइ मुकेश कुमार भोक्ता, एएसआइ संतोष गोस्वामी, सुप्रभा मुर्मू, हवलदार कसराय सोरेन, हवलदार मधु मुर्मू, आरक्षी विश्वजीत पंडित, कालिदास मुर्मू, सुनील मरांडी, अमित हंसदा, कामदेव दास शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version