लूट कांड के दो आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल व बाइक जब्त
करमाटांड़ थाना क्षेत्र में हुई लूटकांड मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
जामताड़ा. करमाटांड़ थाना क्षेत्र में हुई लूटकांड मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि 13 दिसंबर 2024 को सियांटांड-शिकरपोसनी के बीच स्थित पुल के समीप पिस्तौल के बल पर शिकरपोसनी गांव के गोपाल मंडल से 42,850 रुपये व मोबाइल छिनतई कर ली गयी थी. मामले में करमाटांड़ थाने में कांड संख्या 145/24 दर्ज किया गया था. मामले के उद्भेदन को लेकर करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान कांशीटांड़ निवासी रामलाल मंडल व सियाटांड़ गांव के शनिचर मंडल को मकाठी कोठी क्रिकेट ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उनके निशानदेही पर कांड में उपयोग किये गये जसायडीह पलास जंगल से एक सिक्सर (पिस्तौल) व एक बाइक (जेएच 21 ई 0154) बरामद किया गया. दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार, अनुसंधानकर्ता एसआइ नीतिश कुमार, विकास कुमार तिवारी, अनुज कुमार, एएसआइ रघुवंश सिंह, गायना मुर्मू, रिंकू कुमार, अमीन मुर्मू, सुबल टुडू, मनोज कुमार तुरी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है