14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवे पर दो बाइकों में टक्कर, एक की मौत, चार घायल

हाइवे पर दो बाइकों में टक्कर, एक की मौत, चार घायल

प्रतिनिधि बिंदापाथर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर- साहिबगंज हाइवे स्थित गुहियाजोरी के समीप दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान जामताड़ा थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव के नेहरू मोहली के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया गया कि मंगलवार शाम को खागा थाना क्षेत्र के सिमलगढ़ा निवासी डिजेंद्र हांसदा और देवेंद्र हांसदा एक बाइक से जामताड़ा की ओर जा रहे थे. वहीं, दूसरी बाइक पर जामताड़ा थाना क्षेत्र के रानीडीह निवासी नेहरू मोहली, सुमित्रा मोहली और जानकी देवी सवार थे और खागा थाना क्षेत्र से रानीडीह लौट रहे थे. इसी क्रम में बिंदापाथर थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित गुहियाजोरी मोड़ के समीप दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर के कारण बाइक सवार नेहरू मोहली की मौके पर मौत हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया. बिंदापाथर थाना की पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और दोनों बाइकों को कब्जे में लिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ——————————————————————— बिंदापाथर थाना क्षेत्र के गुहियाजोरी के समीप हुई घटना मृतक नेहरु मोहली जामताड़ा थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव का

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें