दो बाइकों की हुई टक्कर, एक व्यक्ति घायल
गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.
नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. नारायणपुर बाजार निवासी मो कलाम अपनी बाइक से किसी काम से प्रखंड कार्यालय आ रहे थे. इसी दौरान पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ निवासी सुशील राय की बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में मोहम्मद कलाम के पैर पर गंभीर चोटें आयी है. दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति के परिजन उन्हें उपचार के लिए निजी क्लीनिक ले गये. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है