अवैध कोयला लोड दो बाइकें जब्त, चालक फरार
कुंडहित पुलिस ने कोयला लदी दो बाइकें को जब्त की है.
कुंडहित. कुंडहित पुलिस ने कोयला लदी दो बाइकें को जब्त की है. जानकारी के अनुसार सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर एएसआइ नाजिम खान ने खजूरी मंडल टोला में विक्रमपुर से आ रही दो बाइकों पर अवैध कोयला जब्त किया. हालांकि पुलिस को देखते ही बाइक चालक मौके से फरार हो गए. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है. आगे भी कार्रवाई की जायेगी. बताया कि क्षेत्र में अवैध कारोबार किसी भी सूरत में चलने नहीं दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है