वज्रपात से दो बैल एक भैंसा मरे, पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग
फतेहपुर व नाला प्रखंड में हुई वज्रपात
फतेहपुर/ नाला. खैरबनी गांव में गुरुवार सुबह हुई बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दो बैल मर गये. पीड़ित किसान शुभंकर मंडल ने फतेहपुर सीओ को आवेदन देकर सहायता राशि की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि दोनों बैल घर के पास पेड़ के नीचे बंधा हुआ था. सुबह 7:00 बजे बारिश के दौरान अचानक वज्रपात की चपेट में आने से दोनों बैल घटनास्थल पर ही मर गये. बताया कि वह एक साधारण किसान हैं. सीओ को आवेदन देकर मुआवजा देने की मांग की है. इधर, नाला थाना क्षेत्र के दुर्गापुर मोरवासा गांव में वज्रपात से एक भैंसा मर गया. अनिल टुडू अपने घर के बाहर दो भैंसा को बांधकर रखा था. गुरुवार की दोपहर बारिश को देखकर पीड़ित की पत्नी सोनामुनी मुर्मू ने एक भैंसा को खोलकर घर में लेकर जाकर बांधा. इसके बाद दूसरे भैंसा को जैसे ही खोलने के लिए आयी वह वज्रपात की चपेट में आ गया और मर गया. गनीमत रही कि सोनामुनि मुर्मू बाल-बाल बच गयीं. भैंसा की कीमत 40 हजार रुपये बताया जा रहा है. घटना के पश्चात पशुपालन विभाग को इसकी सूचना दी गयी है. सरकार से मुआवजे की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है