फतेहपुर. ताराबाद पेट्रोल पंप के समीप दो बसों के बीच टक्कर हो गयी. इससे दर्जनों लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए जामताड़ा भेजा गया. जानकारी के अनुसार, चुनाव ड्यूटी कर साहिबगंज से रांची लौट रही पुलिस जवान की बस ताराबाद पेट्रोल पंप के पास दूसरे पैसेंजर बस से टकरा गयी, लोगों के अनुसार, जामताड़ा जा रही पैसेंजर बस ताराबाद पेट्रोल पंप के समीप यात्री उतारने के लिए एकाएक ब्रेक लगा दी. पीछे से आ रही पुलिस बल के बस से जोरदार टक्कर हो गयी. इससे पैसेंजर बस के कई लोग घायल हो गए, जिसमें एक महिला गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस के छह जवान भी घायल हो गए हैं, जिनके नाक, मुंह व पैर आदि में चोटें आई हैं, जिनका इलाज फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वहीं पैसेंजर बस के घायल यात्रियों को 108 एंबुलेंस से जामताड़ा भेजा गया. घटना की सूचना पाकर फतेहपुर थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों बसों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है