करमाटांड़ के मट्टांड़ गांव से दो साइबर ठग गिरफ्तार
साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया
जामताड़ा. साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. करमाटांड़ थाना क्षेत्र से दो साबइर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपी करमाटांड़ थाना के मट्टांड़ गांव के सागर कुमार मंडल व सुंदर कुमार मंडल है. इन दोनों के पास से 11 फर्जी मोबाइल, 16 सिम जब्त किया गया है. इस संबंध में इनके विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 30/2024 दर्ज किया गया है. धारा 414/419/420/467/468/471/120 (बी) भादवि एवं 66 (बी) (सी) (डी) आइटी एक्ट लगाया गया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को मंडलकारा जामताड़ा भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसे में लेकर उनके मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग एप जैसे एनीडेस्क, टीम व्यूउर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करता था. छापेमारी दल में आरक्षी अब्दुल गनी, अभय कुमार मिश्रा, रवींद्र ठाकुर, चंदन कुमार मिश्रा, सागर दास आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है