मुड़ाबेड़िया से दो साइबर ठग गिरफ्तार, 82 हजार नकद जब्त
जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी ने बंगाल पुलिस के साथ छापेमारी कर दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया है.
जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी, बंगाल के बीरभूम साइबर थाना प्रभारी व लोकपुर थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से बागडहरी के मुड़ाबेड़िया गांव में साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी की. इस दौरान मुड़ाबेड़िया गांव के साेहाग मंडल व जयदेव मंडल को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 82 हजार रुपये नकद, 13 सिम व 8 मोबाइल जब्त किया गया. इस संबंध में जामताड़ा साइबर थाने में कांड संख्या 71-2024 दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की अपराध की शैली गैस कनेक्शन का बिल जमा नहीं करने तथा कनेक्शन काटने का मैसेज देकर तथा खुद को विभाग का अधिकारी बताकर सब्सिडी देने के नाम पर एवं क्रेडिट बंद होने की बात बताकर ठगी करता था. छापेमारी दल में जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान, पुनि जयंत तिर्की, बीरभूम साइबर थाना प्रभारी सोमू दत्ता, पुअनि रूहुल अमीन मुंशी एवं लोकपुर थाना प्रभारी पार्थो घोष, बागडेहरी थाना प्रभारी अमित कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है