जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने शहरपुरा व करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चारघरा गांव में साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में चारघरा गांव के सुखलाल हांसदा व गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के बघैडीह गांव के विनोद मंडल (वर्तमान पता – चारघरा) शामिल है. इन दोनों के पास से 07 मोबाइल, 09 सिम जब्त किया गया है. इस संबंध में दोनों के विरुद्ध जामताड़ा थाना कांड संख्या 63-2024 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों की अपराध की शैली बंधन बैंक का फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके केवाइसी अपेडट कराने के नाम पर एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर एवं ओटीपी नंबर प्राप्त करना था. कर विभिन्न ई वायलेट एवं फर्जी बैंक खाताें के माध्यम से अपने खातों में पैसा ट्रांसफर कर साइबर ठगी करना है. कहा गिरफ्तार दोनों आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. अभियुक्त सुखलाल हांसदा जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 51-2020 में पूर्व में जेल जा चुका है. वहीं अभियुक्त विनोद मंडल पूर्व में गिरिडीह के जमुआ थाने में साइबर केस में जेल जा चुका है. बताया कि ये दोनों पश्चिम बंगाल, बिहार व उत्तरप्रदेश के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. छापेमारी दल में साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान, पुलिस निरीक्षक जयंत तिर्की के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है