कार्रवाई. साइबर थाने की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र में की छापेमारी फोटो – 18 जानकारी देेते साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान व गिरफ्तार आरोपी संवाददाता, जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र से दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक देवेंद्र कुमार वर्मा, पुलिस निरीक्षक चंद्रमणि भारती, पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार, मनीष कुमार ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में छापेमारी की. इस क्रम में दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार साइबर आरोपी में से देवघर जिले के मारगोमुंंडा थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी निवासी सलामत अंसारी व सरीफ अंसारी को चार मोबाइल व 07 सिम के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों साइबर आरोपियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 61-2024 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. बताया कि ये सभी साइबर आरोपी क्रेडिट, डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर, लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग एप एनीडेस्क, टीम विउर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त करते थे. साइबर ठगी करता था. कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है