जामताड़ा कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मियों की दो दिवसीय कलम बंद हड़ताल शुरू
महाविद्यालय जामताड़ा में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मचारी वेतनमान निर्धारण की मांग को लेकर गुरुवार से दो दिवसीय हड़ताल पर चल गये.
जामताड़ा कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मियों की दो दिवसीय कलम बंद हड़ताल शुरू नाराजगी. एसकेएमयू प्रशासन के खिलाफ महाविद्यालय परिसर में दिया धरना फोटो – 09 जानकारी देते संघ के सचिव व अन्य संवाददाता, जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मचारी वेतनमान निर्धारण की मांग को लेकर गुरुवार से दो दिवसीय हड़ताल पर चल गये. कर्मचारी संघ के सचिव तापस कुमार चौबे ने बताया कि लंबे समय से वेतनमान निर्धारण की मांग हम सभी कर्मचारी करते आ रहे हैं. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक ना तो सातवां वेतनमान निर्धारण को लेकर गंभीर है और ना ही छठे वेतनमान में महंगाई भत्ता को लेकर गंभीर है. इसीलिए सभी कर्मचारी धरने पर बैठने के लिए विविश हैं. कहा हमलोग महाविद्यालय परिसर में कलम बंद कर हड़ताल किए हैं. 12 जुलाई को भी महाविद्यालय में कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे. 15 जुलाई को पुनः महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारी अपने-अपने महाविद्यालयों में सामूहिक अवकाश पर रहते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे. 18 जुलाई को महाविद्यालय के कर्मचारी विश्वविद्यालय मुख्यालय में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद आगे की रणनीति उसी दिन तय की जायेगी. वहीं संघ की ओर से 12 जून को कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर लिए गए निर्णय की छाया प्रति कुलपति सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका को समर्पित किया गया है. मौके पर संघ के अध्यक्ष अंजू मुर्मू, मीरा कुमारी, भोला दास, संतोष राम, मधुसूदन साधु आदि शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है