कुंडहित में बारिश से दो घर क्षतिग्रस्त, टूटे तार

कुंडहित मुख्यालय में शुक्रवार देर शाम से तेज हवा व बारिश हो रही है. इससे लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 9:02 PM

कुंडहित. कुंडहित मुख्यालय में शुक्रवार देर शाम से तेज हवा व बारिश हो रही है. इससे लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. बाघाशोला व बेड़ा में एक-एक घर क्षतिग्रस्त हो गया. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की चहारदीवारी सूखे पेड़ के गिरने से ध्वस्त हो गया. चहारदीवारी गिरने से बाघाशोला के जहीरुल इस्लाम का घर की छत क्षतिग्रस्त हो गया. गड़जोड़ी पंचायत अंतर्गत बेड़ा गांव के पोल बेसरा का फूंस का घर भी बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे पोल बेसरा और उसके परिजन भारी मुसीबत में हैं. बारिश नहीं थमने व छत के टूटने से घर में पानी भर जाने से जहीरुल इस्लाम के परिजनों को भी भारी समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. इधर तेज हवा से एक पेड़ मुर्गाबनी राजनगर मुख्य सड़क पर गिर गया. पेड़ गिरने के दौरान बिजली के तार टूट कर गिर गये, जिससे आपूर्ति बाधित हो गया. बहरहाल शुक्रवार की शाम से शुरू बारिश सोमवार की शाम तक बदस्तूर जारी रही. घंटों आपूर्ति बाधित रहने की वजह से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version