राहुल की हत्या के दो अभियुक्त गिरफ्तार, पिस्तौल व कारतूस बरामद
खुलासा. आरोपी की पत्नी से प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर घटना को दिया अंजाम
खुलासा. आरोपी की पत्नी से प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर घटना को दिया अंजाम प्रतिनिधि, मिहिजाम मिहिजाम थाना क्षेत्र में 30 जनवरी 2025 की रात हुई राहुल कुमार सिंह उर्फ लेफ्टी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसपी एहतेशाम वकारिब के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार, स्कूटी और मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं. गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल के डाबरमोड़ थाना अंतर्गत अल्लाडी निवासी रण विजय सिंह और मिहिजाम के ही कुर्मीपाड़ा पाइपलाइन के राजेश कुमार साव हैं. पुलिस के अनुसार, इन दोनों ने तीन लाख रुपये के प्रलोभन में हत्या की साजिश रची थी. जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक और आरोपियों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था. इसके अलावा, मृतक की पत्नी और एक आरोपी के बीच प्रेम संबंध होने की भी बात सामने आई है. घटना कानगोई फाटक से 100 मीटर की दूरी पर हासीपहाड़ी मार्ग के पास अंजाम दी गयी थी. हत्या के बाद आरोपियों ने मृतक की स्कूटी को छिपा दिया था. छानबीन के दौरान राजेश कुमार साव की निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए. साथ ही, मृतक की स्कूटी और दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस के अनुसार, हत्या में कुल तीन हथियारों का इस्तेमाल किया गया था, जिनमें से एक पुलिस के कब्जे में आ चुका है. इस मामले को लेकर एसपी ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी और बताया कि गिरफ्तार आरोपी रण विजय सिंह का आपराधिक इतिहास पहले भी रहा है. वह चित्तरंजन थाना क्षेत्र में दर्ज एक हत्या के मामले (कांड संख्या 22/2020) में जेल जा चुका है. गिरफ्तारी के इस अभियान में नगर प्रभाग के पुनि रविंद्र नाथ यादव, मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, पुअनि गुलशन कुमार सिंह, बृजन राम, सअनि अजय कुमार और तकनीकी शाखा के संतोष कुमार सिंह शामिल थे. इस अभियान में सशस्त्र बल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है