12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेंसिडिल सिरप के अवैध धंधे के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

सलानपुर थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित फेंसिडिल सिरप के अवैध धंधे में सक्रिय होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

मिहिजाम. सीमावर्ती सलानपुर थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित फेंसिडिल सिरप के अवैध धंधे में सक्रिय होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों में सुमन दत्ता उर्फ कुतरा और चंदन रुद्र उर्फ लादेन शामिल है. पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद पांच जून की रात बनजेमारी से दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी सलानपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. पूर्व में भी पुलिस ने विभिन्न अपराधों में संलिप्तता को लेकर इन्हें जेल भेजा था. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक किलो 800 ग्राम प्रतिबंधित फेंसिडिल सिरप जब्त किया है. मालूम हो कि इस सिरप का इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जाता है. सरकार ने बहुत पहले ही फेंसिडिस सिरप पर प्रतिबंध लगाया है. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये सिरप कहां से लाते थे और किसे बेचते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें