हिरण सींग के तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल में लुप्त प्राय सांभर हिरण सींग और पैंगोलिन स्कल की तस्करी के आरोप में दो लोगों को प. बंगाल वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 10:25 PM

मिहिजाम. झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल में लुप्त प्राय सांभर हिरण सींग और पैंगोलिन स्कल की तस्करी के आरोप में दो लोगों को प. बंगाल वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. सीमावर्ती चलबलपुर स्थित एक मैरिजहाॅल में छापेमारी कर झारखंड निवासी दो लोग पकड़े गये है. मौके से पुलिस ने 11 पिस हिरण सींग वजन करीब 3 किलो तथा 7 पीस पैंगोलिन स्कल बरामद किया है. पकड़े गए दो लोग के नाम बोकारो जिला के तिरला थाना क्षेत्र के बारीदारी गांव के गणेश प्रसाद तथा धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के केलियासोल कांतजानी के सुकुमार बाउरी हैं. औद्योगिक क्षेत्र में कोयला, बालू पत्थर के बाद माफिया ने मूल्यवान वन्य जीव अंगों की तस्करी पर अपना ध्यान केंद्रित किया है. इससे वन विभाग में हड़कंप मच गया है. गोपनीय सूचना पर वन विभाग को यह सफलता हाथ लगी. वन विभाग की टीम ने रूपनारायणपुर रेंज के वन पदाधिकारी तमालिका चंद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था. टीम ने चलबलपुर स्थित गीतांजलि नामक एक मैरिजहाॅल में छापेमारी कर इन्हें पकड़ा है. शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया गिरफ्तार किया गया. वन विभाग ने आरोपितों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 39,44, 49बी आदि धारा 50, 51 आर/ डब्ल्यू के तहत दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version