नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के कोरीडीह गांव के समीप सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, जसपुर गांव निवासी मनोज सिंह और वरुण सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर धरमपुर से अपने घर जा रहे थे. कोरीडीह गांव के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क पर गिरकर दोनों घायल हो गये. दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉ कृष्ण गुप्ता ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को धनबाद रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है