उमवि जगन्नाथपुर के 46 बच्चोंं के बीच दो-दो सेट में पोशाक वितरित
उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर में वर्ग प्रथम और द्वितीय कक्षा के 46 बच्चों को दो-दो सेट में पोशाक, एक सेट स्वेटर और एक सेट जूता-मौजा का वितरण किया गया.
विद्यासागर. विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए सरकारी स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही है. सरकार बच्चों को एमडीएम, छात्रवृत्ति, स्कूल बैग, स्कूल कीट और पाठ्य पुस्तक दे रही है. भीषण ठंड को देखते हुए जामताड़ा डीइओ चार्ल्स हेंब्रम ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को वर्ग प्रथम और द्वितीय कक्षा के बच्चों को पोशाक, स्वेटर और जूता मौजा शीघ्र वितरण करने का निर्देश दिया है. डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति ने भी समग्र शिक्षा अनुदान से एसएमसी की ओर से विद्यालयों में बच्चों को पोशाक, स्वेटर और जूता मौजा शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि बच्चे निजी विद्यालयों की तरह बच्चे सज-धजकर स्कूल आ सकें. बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर में वर्ग प्रथम और द्वितीय कक्षा के 46 बच्चों को दो-दो सेट में पोशाक, एक सेट स्वेटर और एक सेट जूता-मौजा का वितरण किया गया. पोशाक पाने वाले बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. प्रधानाध्यापक विद्यासागर ने बच्चों को पोशाक और जूता मौजा पहनकर नियमित विद्यालय आने की अपील की. मुखिया बलदेव मरांडी ने कहा कि सरकार समय-समय पर शिक्षा से जुड़ी सामग्री दे रही है. इसलिए अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें. मौके पर सहायक अध्यापक शंकर पंडित, ख्रिस्टीना हेंब्रम, मोहन पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है