जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की श्रेया भारती (कक्षा 7) और सूरज कुमार मंडल (कक्षा 9) का चयन राज्य स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता के लिए हुआ है. प्रतियोगिता ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी, ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से तीन चरणों में आयोजित होती है. विद्यालय स्तर पर इसका आयोजन 20 अक्तूबर को हुआ था, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को राज्य स्तर पर भेजा गया. प्रतियोगिता 26 नवंबर को रांची में होगी. विषय है प्रकृति के उपहारों की रक्षा करें, सतत् परिवर्तन को अपनायें व आपके पास ऊर्जा बचाने की शक्ति है. प्रतिभागियों को 2000 रुपये का यात्रा भत्ता और भागीदारी पुरस्कार मिलेगा. विजेताओं के लिए 50000, 30000, 20000 और सांत्वना पुरस्कार (10) 7500 रुपये की व्यवस्था है. विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने इस सफलता पर खुशी जाहिर की है. कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत और कला शिक्षक प्रदीप्तो दास के मार्गदर्शन का परिणाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है