नाला. नाला-दुमका मुख्य मार्ग बंगाल सीमा से सटे महेशमुंडा चेकपोस्ट पर नाला थाने की पुलिस ने झारखंड से बंगाल जा रहे वाहनों की तलाशी ली. झारखंड से आसनसोल जा रहे वाहनों की तलाशी ली गयी तो दो लोगों के पास से कुल 4,60, 440 रुपये जब्त किया. बताया जाता है कि शुक्रवार करीब दो बजे नाला थाना क्षेत्र के सेंटू मंडल अपनी कार से नाला से आसनसोल की ओर जा रहे थे. पुलिस ने वाहन की जांच तो सेंटू मंडल के वाहन से एक लाख तीस हजार तीन सौ बीस रुपये पाया, जबकि देवली गांव के पिंकू मंडल के पास से 99 हजार 900 रुपए पाए जाने पर उसे भी जब्त कर लिया गया. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि एसपी एहेताशाम वकारिब के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को देखते हुए आने जाने वाले वाहनों की नियमित रूप से जांच की जा रही है. दोनों लोगों से उक्त राशि जब्त की गयी है. वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू है. चुनाव संपन्न नहीं होने तक नकद दस हजार से अधिक ले जाने का प्रावधान नहीं है. मौके पर दंडाधिकारी नयन कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है