16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायणपुर के केंदुवाटांड़ में कंटेनर के धक्के से दो युवकों की मौत

केंदुवाटांड़ गांव के समीप कंटेनर के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

रोष. आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग पर सड़क किया जाम, फोटो – 14, 15 सड़क जाम करते लोग प्रतिनिधि, नारायणपुर थाना क्षेत्र के केंदुवाटांड़ गांव के समीप कंटेनर के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम केंदुवाटांड़ निवासी परिमल सोरेन (22 ) और बगरूडीह निवासी बालेश्वर मरांडी (21) पबिया के साप्ताहिक हटिया से घर के लिए समान खरीदारी कर बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कंटेनर वाहन (एचआर 55 एआर 2683) ने धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए और मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने कहा कि दोनों युवक घर का राशन पानी लाने के लिए साप्ताहिक हटिया गए थे, लेकिन क्या पता था कि परिवार का पेट भरने को लेकर इतना बड़ा हादसा हो जायेगा. परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की. दोनों मृतक युवकों के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नारायणपुर बीडीओ मुरली यादव, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो और थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी घटनास्थल पहुंचे और परिजनों को समझाने बुझाने में लगे हुए थे. घटनास्थल पर सीता और डॉ इरफान पहुंचे घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी और भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन घटनास्थल पर पहुंची. दोनों मृतक के परिजनों को समझाने बुझाने में लगे थे. देर रात तक परिजनों को समझाने की कवायद चल रहा था. सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों छोर में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. वहीं परिजनों ने कहा कि दोनों के ही छोटे-छोटे बच्चे हैं. दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. परिवार के समक्ष विकट आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. मौके पर पहुंचे प्रशासन ने कहा कि परिवार को हर संभव मदद की जायेगी. सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाया जायेगा. दोनों ही प्रत्याशियों ने कहा कि चुनाव के बाद परिजनों से मिलकर सहयोग करेंगे. हालांकि सड़क जाम की समस्या जस की तस बनी हुई थी. प्रशासनिक महकमा परिजनों को समझने में जुटा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें