मैथन डैम घूमने गए थे दो युवक, सड़क हादसे में एक की मौत
नववर्ष के अवसर पर दोस्तों के साथ मैथन डैम घूमने गये दो युवकों में एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
मिहिजाम. नववर्ष के अवसर पर दोस्तों के साथ मैथन डैम घूमने गए एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. इनका इलाज दुर्गापुर मिशन अस्पताल दुर्गापुर में चल रहा है. घटना मैथन मंदिर के निकट एक जनवरी की शाम में हुई है. दोनों युवक मिहिजाम के कृष्णानगर 2 नंबर रोड निवासी हैं. मृतक की पहचान विवेक कुमार साह (18 वर्ष) के रूप में हुई है. मैथन मंदिर के निकट युवकों की बाइक एक हाइवा की चपेट में आ गयी थी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान विवेक कुमार साह ने दम तोड़ दिया, जबकि उसके साथी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मिशन अस्पताल दुर्गापुर ले जाया गया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया था. इस मामले में चौरंगी थाने में परिजनों ने केस दर्ज कराया है. दोनों युवकों के परिवार की माली हालत काफी खराब है. विवेक के पिता फुटपाथ पर सब्जी बेचने का काम करते हैं. घटना के बाद दोनों परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के संदर्भ में बताया कि कल्याणेश्वरी-देंदुआ मार्ग (मैथन एलॉय फैक्टरी) के निकट देंदुआ की ओर से आ रही डंपर संख्या (WB39A 6611) ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. साथ ही डंपर ने अन्य मोटरसाइकिल समेत एक ऑटो को भी टक्कर मार दिया. घटना में विवेक कुमार साह एवं उनके दोस्त सुधीर यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर घटना की सूचना पाकर तत्काल चौरंगी पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान विवेक कुमार साह की मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना में सुधीर यादव समेत मिहिजाम निवासी उत्तम कर्मकार, मुकेश कर्मकार, पल्लवी कर्मकार समेत अन्य घायल हैं. इधर, पुलिस ने घटना स्थल से डंपर और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. वहीं डंपर चालक मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. वही स्थानीय लोगों का मानना है कि घटना के समय डंपर चालक शराब के नशे में था. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है