ड्रगिस्ट एसोसिएशन के उमेश झा बने अध्यक्ष

मिहिजाम केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक जीएल टावर में अनिल जैन में की अध्यक्षता हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 10:09 PM
an image

मिहिजाम. मिहिजाम केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक जीएल टावर में अनिल जैन में की अध्यक्षता हुई. मौके पर पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया. बैठक में उमेश झा को अध्यक्ष, सुमित जैन को उपाध्यक्ष, मुकेश यादव को सचिव, अजीम जमाल को उपसचिव और पप्पू दास को कोषाध्यक्ष चुना गया है. नवचयनित अध्यक्ष उमेश झा ने कहा कि वह संगठन को ओर मजबूत बनाने के लिए मन से काम करेंगे. संगठन के सदस्यों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे. सदस्यों ने मौके पर कहा कि मिहिजाम केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की नयी कमेटी का गठन एक महत्वपूर्ण कदम है. सदस्यों ने नयी कमेटी को संगठन के हित में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर अताउर रहमान, अजय साह के अलावा केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट व्यवसाय से जुड़े दुकानदार शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version