कबड्डी में उमवि मुर्गाबनी ने आरजीआरजी प्लस-टू करमाटांड़ को हराया
अंडर-14 बालिका के कबड्डी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्गाबनी की टीम ने आरजीआरजी प्लस टू विद्यालय करमाटांड की टीम को पराजित किया.
विद्यासागर. करमाटांड प्रखंड में आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ. बीपीओ सावित्री किस्कू ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते कहा कि राज्य सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है. इसमें खेलो झारखंड प्रतियोगिता महत्वपूर्ण है. इस खेल के माध्यम से कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में परचम लहराने का मौका मिलेगा. अंडर-14 बालिका के कबड्डी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्गाबनी की टीम ने आरजीआरजी प्लस टू विद्यालय करमाटांड की टीम को पराजित किया. अंडर-17 बालक वर्ग के कबड्डी में आरजीआरजी करमाटांड़ की टीम विजेता रही. उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालाझरिया की टीम उपविजेता रही. अंडर-14 बालक में 400 मीटर दौड़ में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालाझरिया के करण मंडल विजेता रहे, जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्गाबनी के नीतेश मरांडी उपविजेता रहे. अंडर-17 वॉलीबॉल के बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालाझरिया की टीम ने गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय करमाटांड की टीम को पराजित किया. विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. खेल के सफल संचालन में विद्यासागर स्पोर्ट्स अकादमी के संचालक निवास मंडल, खेल शिक्षक नीतेश सेन, शिक्षक विद्यासागर, खुर्शीद अनवर, दीपक कुमार निर्भय, बीआरपी गोवर्धन कुमार, रिसोर्स शिक्षिका करुणा कुमारी, निधि कुमारी का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है