प्रतिनिधि, नाला नाला-दुमका मुख्य सड़क के थाना क्षेत्र अंतर्गत घोलजोड़ गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मामा व भांजी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह मसलिया के अमर कोल (30) अपनी भांजी रंजू को लेकर मालडीहा गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान घोलजोड़ गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंची नाला पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. नाला थाना पुलिस ने आवश्यक छानबीन के उपरांत दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है