Loading election data...

अवर सचिव ने मतदाता पर्ची वितरण कार्य का घर-घर जाकर लिया जायजा

राज्य निर्वाचन आयोग के अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्तव निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 8:24 PM

नारायणपुर. प्रखंड के कोरीडीह, नारायणपुर के मतदान केंद्रों में मतदाता पर्ची वितरण से संबंधित कार्यों का गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग के अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्तव निरीक्षण किया. उन्होंने मतदाताओं के घर-घर जाकर भी मतदाता पर्ची वितरण के बारे में जानकारी ली. बताया कि दुमका लोकसभा में एक जून को मतदान होना है. बीएलओ के माध्यम से प्रत्येक मतदाताओं के घर चुनाव से कम से कम पांच दिन पहले मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण करने का निर्देश दिया गया है. वितरण के दौरान एनेक्सचर वन में मतदाताओं का विवरण, जिनके पास मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं है और एनेक्सचर-टू में पुराना लेमिनेटेड मतदाता फोटो पहचान पत्र वाले मतदाताओं का वितरण भी एकत्रित किया जाना है. साथ ही एनेक्सचर-तीन में मतदाता सूचना पर्ची का दैनिक वितरण प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराया जाना है. मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण समुचित रूप से हो. वितरण संबंधित कार्य का अनुश्रवण सेक्टर मजिस्ट्रेट के सहयोग से हो रहा है. अवर सचिव ने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया. मौके पर बीडीओ मुरली यादव, सीओ शफी आलम, सेक्टर मजिस्ट्रेट कुंदन कुमार, बीएलओ शबनम खातून, मुस्तरी खातून, कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version