जामताड़ा. सदर प्रखंड के रानीडीह व सुखोजड़ा पंचायतके मोहली टोला में आजसू की जन जागरण यात्रा हुई. आजसू के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पार्टी के कार्यों को बताया और लोगों की समस्याओं को सुनने का प्रयास किया. मौके पर चूल्हा प्रमुख बहनों ने अपनी समस्याओं को रखा. आजसू के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने कहा कि आज भी मोहाली समाज के गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास की किरण नहीं पहुंच पाई है. सूद के बोझ में दबने के बाद मोहाली समाज के लोग 24 घंटे कार्य करने के बाद भी अपना कर्ज चुकता नहीं कर पाते हैं और ना ही अपने परिवार के लिए बेहतर सोच पाते हैं. बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होने के कारण आज हर मोहली गांव में कोई न कोई गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. आने वाले समय में झारखंड में परिवर्तन में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. आप एकजुट होकर जामताड़ा विधानसभा में परिवर्तन लाने का काम करें. आप परिवर्तन नहीं करते हैं तो इसी तरह हर गांव विकास से वंचित रह जायेगा. स्थानीय जनप्रतिनिधि ने सिर्फ जात-पात और भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा देने का कार्य किया है. मौके पर पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष निमाई चंद्र सेन, आदिवासी मोर्चा के जिलाध्यक्ष माने बेसरा, सीतामनी हांसदा, अशोक सिंह, रमेश पंडित, जितेंद्र मंडल, भुवन चंद्र देव, सुभाष यादव, रमेश राउत, साजिद अंसारी, राकेश रवानी, पिंटू यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है