अज्ञात बदमाशों ने घर में आग लगाने की कोशिश

शहर के साहना मुहल्ले में 1 जनवरी की रात अज्ञात बदमाशों ने एक घर में आग लगाने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 7:02 PM

जामताड़ा. शहर के साहना मुहल्ले में 1 जनवरी की रात अज्ञात बदमाशों ने एक घर में आग लगाने की कोशिश की. घटना रात करीब 1:00 बजे की बताई जा रही है. बदमाशों ने पीड़ित नारायण मंडल के घर की दोनों खिड़कियों पर किरासन तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया. आग फैलने से घर के अंदर का वातावरण महकने लगा, जिससे परिवार के सदस्य सकते में आ गए. परिवार ने तत्परता से आग को बुझाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी. खिड़कियों के पास माचिस की तिल्ली और जलते हुए दवाइयों के डब्बे पाए गए. पीड़ित ने इस घटना को अज्ञात बदमाशों के क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश मानते हुए थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version