स्थानांतरित व मृत मतदाताओं की सूची करें अद्यतन : बीडीओ
कुंडहित में सेक्टर मजिस्ट्रेटों व बीएलओ की हुई बैठक
कुंडहित. दुमका लोस सीट पर नामांकन प्रक्रिया आरंभ होने से प्रशासनिक चुनावी हलचल काफी तेज हो गयी है. शनिवार को कुंडहित में सेक्टर दंडाधिकारियों की विशेष बैठक हुई. बैठक में मौजूद बीडीओ जमाले राजा ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ चुनाव की चल रही तैयारी की समीक्षा की. मुख्य रूप से मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता, रूट चार्ट आदि पर चर्चा की. अनुपस्थित, स्थानांतरित व मृत मतदाताओं की सूची को अद्यतन करने, गंभीर रूप से दिव्यांग व चलने फिरने में असमर्थ मतदाताओं के लिए घर पर मतदान करने की सुविधा मुहैया कराने को लेकर भी चर्चा की गयी. बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे. स्वीप कार्यक्रम के तहत स्वच्छ मतदान के लिए प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेटगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है